MP में बेरोजगार युवाओं की सुसाइड पर गृहमंत्री का शर्मनाक बयान, बोले- पहले सुसाइड नहीं होती थी क्या ?

8/21/2020 5:56:53 PM

भोपाल: बेरोजगारी आज के समय की सबसे बड़ी समस्या है लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते बेरोजगारी के चलते युवाओं द्वारा आत्महत्या के मामलों में अचानक बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे राज्य में सुसाइड और बढ़ रही बेरोजगारी के मामलों को लेकर बेहद गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाते हुए बचकाने तर्क देते नजर आ रहे हैं। राज्य में भर्तियों पर लगी रोक को लेकर उन्होंने कहा कि वित्त विभाग में फाइल फस गई तो हम क्या करें। युवा सुसाइड कर रहे हैं तो क्या करें सुसाइड तो पहले भी होते थे। इसमें नई बात क्या है।

PunjabKesari

दरअसल, मध्य प्रदेश में पिछले काफी समय से सरकारी भर्तियां नहीं हो रही है। एक तो कोरोना काल में लोगों के काम धंधे चौपट हो गए हैं तो दूसरे युवा वर्ग बेरोजगारी के चलते आए दिन सुसाइड कर रहे हैं। ऐसे में जब अहम पद पर बैठे राज्य के गृहमंत्री से इस बारे में पूछा जाता है तो पहले तो वे मोबाइल पर विजी होने का दिखावा करते हुए बातों को टाल मटोल करते नजर आए और बाद में सिर्फ इतना कहा कि वित्त विभाग में फाइल फंसी, मैं क्या करूं। युवाओं में सुसाइड के मामले बढ़ रहे हैं के सवाल पर शर्मनाक बयान देते हुए कहा कि, पहले प्रदेश युवा सुसाइड नहीं करते थे क्या?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News