आखिर कैसे हुआ था DSP पूजा पांडे की लूट का खुलासा,पैसे बांटने के बाद हवाला कारोबारी से ही कर दिया था दगा,वजह हिला देगी

Tuesday, Oct 14, 2025-11:35 PM (IST)

(सिवनी): सिवनी में हवाला लूट की आरोपी डीएसपी पूजा पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया है। हर ओर पुलिस के इसी लूट के चर्चे हैं लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर ये मामला बाहर कैसे आया और कैसे पुलिस का कृत्य सबको पता चला, तो चलिए आपको बतातें की आखिर पूजा पांडे वो कौन सा झोल कर दिया कि लूट के पैसे की खबर सारे फैल गई और पुलिस महकमे की बदनामी हुई।

हवाला कारोबारी से ही डील करके कर दिया कांड

दरअसल ये मामला शुरु होता है 8-9 अक्टूबर की रात को जब सीएसपी पूजा पांडे को खबर मिली कि सिवानी के हवाला कारोबारी कार से रुपए लेकर महाराष्ट्र की ओर जा रहे हैं। सूचना पर सीएसपी ने बंडोल थाना प्रभारी को गाड़ी का पीछा करने के निर्देश दिए और कुछ ही देर में वो खुद भी कॉन्स्टेबल को लेकर मौके पर पहुंच जाती हैं।  कहा ये जा रहा है कि जब पुलिस ने कारोबारी की गाड़ी की चेकिंग की तो करीब 2 करोड़ 96 लाख रुपए मिले लेकिन इन पैसों को पुलिसकर्मियों ने ही रख लिया ।

इस  वारदात के बाद कारोबारी सिवनी कोतवाली थाने में पहुंचा। वहां पूरी कहानी बताई। लेकिन इसी दौरान सीएसपी पूजा पांडे भी वहां पहुंच जाती हैं और कोतवाली थाना भी पूजा पांडे के  साथ हो जाता है। कारोबारी को बुलाकर उसके साथ डील की जाती है । पूजा पांडे और कारोबारी के बीच जो सौदा होता है उसके मुताबिक आधा पैसे हवाला कारोबारी को देना था, और आधा पुलिस की टीम ने रखना था।

हवाला करोबारी को एक करोड़ 48 लाख रुपए मिलने थे, लेकिन 25 लाख कम थे

वादे के मुताबिक कारोबारी की गाड़ी में आधे रुपए रखवाए और उसे रवाना कर दिया। लेकिन मामले में रोचक मोड़ तब आया जब कारोबारी ने रास्ते  में पैसे गिनने शुरू किए लेकिन रुपये तय रकम से 25 लाख कम थे। हवाला करोबारी को एक करोड़ 48 लाख रुपए मिलने थे..इस वादाखिलाफी से हवाला कारोबारी झल्ला गया और वो फिर पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचा।  लेकिन उस बार उसे वहां से भगा दिया जिससे उसने मामले को खोल दिया और इस लूट की पूरी कहानी बताई

सीएसपी पूजा पांडे और दूसरे पुलिस कर्मियों की शिकायत पुलिस के सीनियर अधिकारियों को यह खबर दी। इसके बाद हड़कंप  मच गया और पूरे देश प्रदेश में चर्चा हो गई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma