पत्नी के प्यार में पाताल से पानी ले आया पति, घर में खोद दिया 31 फीट का कुआं

1/11/2021 4:40:04 PM

गुना: आसमान से चांद तारे तोड़ने वाले चाहने वालों के बारे में तो आपने कई बार सुना होगा। लेकिन प्यार के लिए पाताल से पानी लाने के बारे में पहली बार सुनोंगे। जी हां यह कोई किताबी कहानी नहीं बल्कि सच्चाई है और इसे सच कर दिखाया है मध्य प्रदेश के गुना जिले के एक साधारण से आदमी ने जो कि दशरथ मांझी की याद दिलाता है। वहीं दशरथ मांझी जिसने अपनी पत्नी के प्यार के लिए 25 फीट पहाड़ काटकर सड़क बना दी थी ठीक वैसे ही गुना के इस पति ने अपनी पत्नी की परेशानी देख एक ऐसा अनूठा काम किया जिसे अजब प्रेम की गजब कहानी कहे तो गलत न होगा।

प्यार का अनूठा मामला गुना जिले की चाचौड़ा जनपद के भानपुर बाबा गांव का है जहां रहने वाले 46 साल के भरत सिंह ने पत्नी की परेशानी को दूर करने के लिए घर में ही कुआं खोद दिया। दरअसल, भरत सिंह की पत्नी सुशीलाबाई को रोजाना आधा किलोमीटर दूर पैदल हैंडपंप पर जाना पड़ता था जिसमें उसे काफी परेशानी होती थी। लेकिन एक दिन अचानक हैंडपंप खराब हो गया और उसकी पत्नी बिना पानी लिए घर लौटी। पत्नी काफी परेशान थी। भरत सिंह से अपनी पत्नी की परेशानी देखी नहीं गई और उसने घर में ही कुआं खोदने की ठान ली। फिर क्या था भरत सिंह फावड़ा-गैंती उठाई और कुंआ खोदना शुरु कर दिया।

यह देख पास खड़ी सुशीलबाई हसंने लगी और मजाक में कहा कि आप कुआं नहीं खोद पाएंगे। पत्नी सुशीला की यह बात सुन भरत का इरादा और मजबूत हो गया और वो कुआं खोदने में जुट गए। कहते हैं इरादा मजबूत हो तो कुदरत भी मेबरबान हो जाती है और कामयाबी आपके कदम चूम लेती है। देखते ही देखते महज 15 दिन में ही भरत ने पत्नी के लिए 31 फीट गहरा और 4 फीट चौड़ा कुआं घर के पास ही खोद दिया। कुंए में पानी देख पत्नी पत्नी खुशी के मारे झूम उठे। भरत सिंह ने अब कुएं को पक्का कर लिया है जिससे परिवार को पानी तो मिल ही रहा है साथ ही साथ उसकी आधा बीघा जमीन भी सिंचित हो रही है। पत्नी के लिए प्यार और प्यार के लिए कुंआ खोदने की खबर अब दूर दूर तक फैल गई। आसपास के गांव वाले भी भरत की तारीफ कर रहे हैं। गुना कलेक्टर ने भी भारत सिंह की तारीफ करते हुए उन्हें पीएम आवास व अन्य योजनाओं के तहत लाभ दिलाने की बात कही है।

वहीं पति भारत सिंह के द्वारा खोदे गए कुएं को लेकर जब सुशीला से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पैसा ही सबकुछ नहीं होता है ऐसा प्रेम करने वाला पति सिर्फ किस्मत वालों को मिलता है। वो कहती हैं कि शुरुआत में उन्हें इस बात का विश्वास नहीं था कि पति सच में कुआं खोद देंगे लेकिन पति की लगन देख उन्हें इस बात पर विश्वास हो गया था। वही पत्नी सुशीलाबाई भी पति के इस प्यार के आगे नतमस्तक होकर रह गई। उसका कहना है कि ऐसे पति किस्मतवालों को ही मिलते हैं।

meena

This news is meena