पति गैर मर्दों के साथ पत्नी को संबंध बनाने के लिए करता था मजबूर, पत्नी ने उतार दिया मौत के घाट,सनसनी
Sunday, Oct 19, 2025-06:31 PM (IST)
(कटनी): कटनी में 1अक्टूबर को मिले संदिग्ध शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। जिले के बहोरीबंद थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरापटी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है। युवक के आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उसकी पत्नी ने उसे मौत के घाट उतारा था।थाना प्रभारी अखलेश दाहिया ने कहा कि ग्राम सिमरापटी के अनोज उर्फ अनुज की घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें सामने आया था कि गला दबाने के कारण मौत हुई है। इसके बाद पुलिस ने तफ्तीश जारी की ।पता चला कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद था और झगड़े होते रहते थे।
दूसरे मर्दों से शारीरिक संबंध बनाने के लिए बोलता था पति
लेकिन जांच मे जो चौंकाने वाला खुलासा हुआ वो ये कि पति पत्नी को दूसरे पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता था और मारपीट भी करता था। मृतक की पत्नी किरण चौधरी ने अपना अपराध कबूल कर लिया कि इसी से तंग आकर उसने पति को ही खत्म करने के प्लान बना लिया। किरण के मुताबिक अगर पति को खत्म कर देगी तो सारे झगड़े खत्म हो जाएंगे।
इसके बाद उसने गमछे से पति का गला घोंट दिया और सदा के लिए मौत की गहरी नींद सुला दिया। लिहाजा पुलिस ने बहुत कम समय में ही हत्या का खुलासा करके संगीन जुर्म को सामने ला दिया है।

