पति का कटा चालान तो भड़की पत्नी, SDM को चप्पल से मारने दौड़ी (Video)

5/21/2021 8:30:00 PM

अशोकनगर(भारतेंदु बैस): कोरोना काल में गाइडलाइन का पालन करना जितना मुश्किल पब्लिक के लिए हैं उससे कई ज्यादा चैलेंज पुलिस प्रशासन के लिए लोगों को नियमों की पालना कराना है। आलम यह है कि लोग अब पुलिस के साथ मारपीट पर उतर आए हैं। मध्य प्रदेश के अशोक नगर से एक ऐसा ही वीडिया वायरल हुआ है। जहां पर एक महिला ने लोगों की भीड़ के सामने ही चप्पल उतारकर एसडीएम को मारने की कोशिश की और सबके सामने ही गालियां भी दी। महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।



मामला अशोकनगर की चंदेरी का है।  जहां पर एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक शख्स स्कूटी पर जा रहा था। पुलिस ने अपनी ड्यूटी निभाते हुए जैसे ही उसे रोका उसके कागज दिखाने को कहा तो शख्स ने बदसलूकी शुरू कर दी। मौके पर मौजूद एसडीएम ने शख्स को समझाया लेकिन वो अभ्रदता करता रहा। पुलिस ने उसका चालान काट दिया।



उसके बाद शख्स घर पहुंचा तो उसकी स्कूटी की लाइट टूटी थी जिसे देखकर पत्नी भड़क गई। पति ने सारी घटना अपनी पत्नी को बताई। फिर क्या गुस्से में महिला मौके पर पहुंच गई जहां पर उन्होंने जमकर हंगामा किया और ड्यूटी पर मौजूद एसडीएम को चप्पल से मारने की कोशिश की इस दौरान पुलिस सिपाही बीच में आ गया और चप्पल एसडीएम को नहीं लग सका। लेकिन महिला ने मौके पर सबके सामने एसडीएम को जमकर गालियां दी। हालांकि एसडीएम खुद को बचाने के लिए वहां से भाग निकले लेकिन महिला चप्पल लेकर एसडीएम के पीछे दौड़ी। स्थानीय लोगों ने महिला को समझाया इसके बाद पति-पत्नी घर चले गए। इसके बाद पुलिस ने इस एफआईआर दर्ज की और महिला और उसके पति को हिरासत में लिया।



वहीं महिला का आरोप है कि एसडीएम और पुलिसकर्मियों ने मेरे पति को डंडे से मारा उनके पैर पर चोट लगी और स्कूटी भी टूट गई। वहीं इस मामले पर एसडीएम का कहना है कि कलेक्टर के निर्देश पर चेकिंग की जा रही थी। शख्स बाजार में घूम रहा था, गाड़ी रोकने की कोशिश की तो उन्होंने अपनी स्कूटी मुझ पर चढ़ाने की कोशिश की। पुलिसकर्मियों ने उसे समझाया लेकिन वह लगातार अभद्रता करता रहा जिसके बाद हमने उनका चालान बनाकर जाने दिया। इसके बाद उसकी पत्नी ने मुझ से अभद्रता की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक आवेदन तहसील कर्मचारी द्वारा पुलिस को दिया गया, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और दंपति को गिरफ्तार कर लिया। 

meena

This news is Content Writer meena