मध्य प्रदेश की जनता का फैसला मुझे स्वीकार, हार की करेंगे समीक्षा- कमलनाथ

Sunday, Dec 03, 2023-06:36 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश में चुनाव परिणाम को लेकर स्थिति स्पष्ट हो गई है। प्रदेश में एक बार फिर भाजपा सरकार बनने जा रही है। चुनाव नतीजों को लेकर पीसीसी चीफ व पूर्व सीएम कमलनाथ मध्य प्रदेश की जनता का फैसला मुझे स्वीकार है। हमें विपक्ष में बैठने की जिम्मेदारी दी गई है और हम अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।

कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मध्य प्रदेश के सामने अभी सबसे बड़ा सवाल यही है कि मध्य प्रदेश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो। हमारे किसानों को खुशहाली मिले। मैं भारतीय जनता पार्टी को बधाई देता हूं। मुझे आशा है कि जनता ने उनके ऊपर जो विश्वास दिखाया है, वे उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। आप सबको याद होगा कि मैंने कभी सीटों की घोषणा नहीं की। मैंने हमेशा यही कहा कि मुझे मध्य प्रदेश के मतदाता पर विश्वास है और आज भी मैं यही कहूंगा कि मुझे मध्य प्रदेश के मतदाता पर विश्वास है। मैं सभी हारे हुए प्रत्याशी और जीते हुए विधायकों के साथ इस बात की समीक्षा करूंगा कि आखिर वह क्या वजह रही जो हम अपनी बात मध्य प्रदेश के मतदाता को समझा नहीं सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News