#Corona.. महिला SI ने मजदूर के माथे पर पुलिस ने लिखा, ‘मैंने लॉकडाउन तोड़ा, दूर रहें’

Sunday, Mar 29, 2020-04:17 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): कोरोना से लड़ने के लिए जहां देश भर में पुलिस और प्रशासन लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर पुलिस कुछ ऐसे भी काम कर रही है जिससे उसके रवैए पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Punjab Kesari, Chhatarpur, Police, Inhumane Face, Lockdown, Corona

मामला छतरपुर जिले से सामने आया है, जहां पर गौरिहार में लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों को कुछ मजदूर सड़क पर मिल गए। इस बीच महिला SI ने सड़क पर मौजूद एक मजदूर को पकड़कर उसके माथे पर लिख दिया, ‘मैंने लॉकडाउन का उल्लंघन किया है, मुझसे दूर रहना’ मजदूरों ने कहा कि वे काम से घर लौट रहे थे।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Punjab Kesari, Chhatarpur, Police, Inhumane Face, Lockdown, Corona

वहीं महिला SI के इस कृत्य पर SP ने कार्रवाई का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा है कि इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता, महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ नियमों के मुताबिक एक्शन लिया गया है’ बता दें कि मध्य प्रदेश में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती कर रही है, और कभी कभी ऐसी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं जो पुलिस की कार्रवाई पर प्रश्न चिन्ह खड़े कर रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News