लहसुन 3 रुपए किलो बिका तो मंडी में खूब रोया किसान, फिर ढोल वाले को बुलवाया और जमकर नाचा (video viral)

4/8/2022 11:11:45 AM

रतलाम: कहते है फसल किसान की खून पसीने की मेहनत होती है और जब इस मेहनत का फल नहीं मिलता तो उस वक्त वह दुनिया का सबसे मजबूर इंसान होता है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें किसान लहसुन बेचने के बाद खूब रोया और फिर अपने गम को छिपाने के लिए ढोल पर जमकर नाचा।

दरअसल, मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में जावरा मंडी में एक किसान लहसुन बेचने गया। जहां लहसुन सिर्फ तीन रुपये किलो बिका। किसान को जब 300 रुपये प्रति क्विंटल का रेट मिला। किसान को लाखों रुपए का नुकसान हो गया। हालांकि आम दिनों में लहसुन का रेट 8 से 10 हजार क्विंटल है। लेकिन उस दिन रेट अचानक गिरकर 300 रुपये तक पहुंच गया। किसान इतनी कम कीमत जानकर सन्न रह गया। पहले तो दुखी होकर खूब रोया फिर उसने कृषि मंडी से गुजर रहे ढोल वाले को बुलाया। रोते हुए ही वह किसान उसी लहसुन रोते-रोते ही नाचने लगा। 

meena

This news is Content Writer meena