न्यू ईयर पर घूमने का बना रहे हो प्लान तो मिस न करें MP की ये 5 जगहें, सुंदरता और शांति का अनोखा संगम

Monday, Dec 30, 2024-08:46 PM (IST)

एमपी डेस्क : नए साल के सेलिब्रेशन की तैयारी हर कोई अपने ढंग से कर रहा है। बहुत से प्रकृति प्रेमी घूम फिर कर इस दिन को खास बनाना चाहते होंगे। ऐसे में सबसे बड़ी समस्या होती है जगह के सिलेक्शन की। तो परेशान न होइए। हम आपको आज मध्य प्रदेश की वो 5 जगह बताते हैं जो आपको शांति के साथ साथ रोमांच का अनुभव भी देगीं।

PunjabKesari

ग्वालियर किला- घूमने फिरने के शौकिनों के लिए मध्य प्रदेश का ग्वालियर किला न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बेहतर विकल्प है। ग्वालियर में सिंधिया का महल और ग्वालियर किला घूम कर आप अपना दिन आनंदमयी बना सकते हो। जगमगाती रोशनी और संगीत कार्यक्रम आपका दिन बना देगा।

PunjabKesari

उज्जैन- नए साल पर दिन की शुरआत बाबा महाकाल के दर्शनों से कर सकते हो। धार्मिक नगरी उज्जैन में महाकाल के दर्शन के साथ साथ शिप्रा नदी के घाट पर घूमने का अलग मजा है। महाकाल की नगरी में घूमकर आप शांति का एक अलग ही अनुभव ले सकते हैं।

PunjabKesari

अमरकंटक- मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित अमरकंटक एक प्रमुख तीर्थ स्थल है। जहां प्राकृतिक नजारों का आनंद ले सकते हैं। यहां से नर्मदा नदी, सोन नदी और जोहिला नदी का उद्गम होता है। यह एक हिंदू तीर्थस्थल है इसके साथ ही जहां आपको बहुत से प्राचीन मंदिर भी देखने को मिलेंगे। जहां आत्मिक शांति के साथ साथ आप प्राकृतिक सौदर्य का लुत्फ उठा सकोगे।   

PunjabKesari

पचमढ़ी- अगर आप पहाड़ों में घूमने के शौकीन है तो मध्य प्रदेश का एक मात्र हिलस्टेशन पचमढ़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। नए साल पर आपको खूबसूरत दृश्य देखने को मिलेंगे। झरनों के साथ पहाड़ों में घूम कर जंगलों और ट्रैकिंग का मजा ले सकते हैं।

PunjabKesari

पन्ना टाइगर रिजर्व, कान्हा नेशनल पार्क और बांधवगढ़- अगर आपको जंगल की सफारी और वन्यजीवों से प्यार है तो आप नए साल पर मध्य प्रदेश के पन्ना, कान्हा और बांधवगढ़ में जा सकते हैं। जहां आपको प्रकृति की सुंदरता और शांति का संगम देखने को मिलेगा। इसके अलावा टाइगर के दीदार भी आराम से कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News