MP में याश का असर, तेज हवा के साथ बारिश, कई पेड़ गिरे 1 की मौत

Friday, May 28, 2021-10:03 AM (IST)

भोपाल: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान यास का असर मध्य प्रदेश के कुछ जिलो में भी देखने को मिला।पिछले 24 घंटे के दौरान इंदौर-उज्जैन संभाग के कुछ जगह पर बारिश हुई। राजधानी भोपाल में दिन भर बादलों की लुका छिपा रही। हल्के बादलों के साथ धूप निकली रही। मंदसौर में तेज बारिश हुई तो वहीं हरदा में तेज बारिश के बाद हाइवे पर पेड़ गिर गया। इसमें एक व्यक्ति की दबने से मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। हालांकि बाकी जिलों में तापमान सामान्य रहा। रायसने और दतिया में सर्वाधिक तापमान 43 डिग्री रहा।

PunjabKesari

याश तूफान के कारण हवाओं के साथ तेज बारिश हुई। हरदा के छिंदगांव में गंजाल नदी के पास खंडवा-होशंगाबाद स्टेट हाइवे पर पीपल का पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए। वहीं करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। जेसीबी से पेड़ हटाने के बाद शाम 5 बजे यातायात शुरू किया गया। मृतक की पहचान जमुना प्रजापति निवासी छिदगांव के रुप में हुई।
PunjabKesari

वही आर्थिक राजधानी इंदौर में भी हवाओं ने गर्मी से राहत दी। वहीं तेज हवाओं से महू नीमच फोरलेन पर पिपलियामंडी टोल प्लाजा का शेड क्षतिग्रस्त हो गया। ओंकारेश्वर-सनावद क्षेत्र में हल्की बारिश हुई। ओंकारेश्वर में सड़क किनारे एक पेड़ भी गिर गया।

PunjabKesari

मंदसौर में तेज हवा आंधी के साथ काफी देर तक बारिश हुई। जिलेभर में कई पेड़ भी धराशायी हो गए। मौसम विभाग के अनुसार, मौसम में यह बदलाव चक्रवाती तूफान याश के कारण है और 27 और 28 मई को भी यह सिलसिला जारी रहेगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News