आंगनबाड़ी में अंडा खिलाने की जिद पर अड़ी इमरती देवी, बोली- पार्टी के विरोध का फर्क नहीं पड़ता

9/4/2020 12:36:42 PM

ग्वालियर(अंकुर जैन): मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने एक बार फिर दोहराया है कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को अंडा परोसना जरुरी है। पार्टी में कोई विरोध करता है तो मुझे फर्क नहीं पड़ता। अंडों से बच्चों में कुपोषण दूर होगा। जो बच्चे अंडे नहीं खाते उन्हें फल दिए जाएंगे।  गुरुवार को जयविलास पैलेस में मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा, ''कमलनाथ सरकार थी तब भी कहा था की आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को अंडे परोसे जाएंगे, आज बीजेपी सरकार है तब भी कह रही हूं, कुपोषण खत्म करने के लिए जिस चीज की आवश्यकता होगी वह बच्चों को परोसा जाएगा।''
PunjabKesari
जो बच्चे अंडे पंसद नहीं करते उन्हें फल दिए जाएंगे
इमरती देवी ने कहा, ''डॉक्टर से सलाह लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को पौष्टिक आहार परोसे जाएंगे। जो बच्चे अंडे खाते हैं उन्हें ही दिया जाएगा, जो नहीं खाते उन्हें फल दिए जाएंगे। किसी बच्चे को जबरदस्ती अंडे नहीं खिलाए जाएंगे। इमरती देवी ने कहा कि मैंने महाराष्ट्र और दूसरे राज्यों में जाकर देखा है वहां 2013-14 से कुपोषित बच्चों को अंडे दिए जा रहे हैं। अंडे से कुपोषण दूर होता है इसलिए फैसला लिया है।'' 

PunjabKesari

पार्टी में कोई विरोध करता है तो मुझे फर्क नहीं पड़ता
आंगनवाड़ियों में अंडा परोसने के बयान के बाद बीजेपी में विरोध के सुर तेज हो गए हैं। जब इमरती देवी से विरोध के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''इस मामले में अगर पार्टी में कोई विरोध करता भी है तो करता रहे। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। बाल विकास विभाग की मंत्री मैं हूं और मैंने निर्णय कर लिया है। जरूरत होगी तो मैं मुख्यमंत्री से भी बात कर लूंगी, लेकिन बच्चों को अंडे दिए जाएंगे।'' 

PunjabKesari

शुरु से भी भाजपा अंडे परोसने की योजना का कर रही विरोध
बता दें कि इसस पहले कमलनाथ सरकार में इमरती देवी ने बाल विकास मंत्री रहते हुए जब इस योजना को मंजूरी दी थी तो भाजपा ने जमकर विरोध किया था। पार्टी बदलने व भाजपा में मंत्री बनने के बाद इमरती देवी अपने पुराने फैसले पर अडिग हैं। अब देखने वाली बात यह है कि क्या भाजपा इमरती देवी की जिद्द के आगे घुटने टेक देगी या फिर इमरती देवी के फैसले को विरोध होगा। ऐसे में देखना रोचक होगा क्योंकि इमरती देवी सिंधिया की समर्थक है और भाजपा के लिए यह संकट की घड़ी हो सकती है वहीं यदि भाजपा उनकी हां में हां मिलाती है तो कांग्रस इसे मुद्दा बनाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News