पत्नी को जुए में हारा पति! बोला- अगर साथ रहना चाहती है तो पैसे दो, इंकार करने पर प्राइवेट पार्ट में लगाया करंट

Sunday, Feb 09, 2025-12:46 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां जुआरी पति ने अपनी पत्नी को ही जुए के दांव पर लगा दिया। खास बात यह कि पति ने ही घर पहुंच कर पत्नी को अपनी करतूत के बारे में बताया कि मैं तुम्हें जुए में हार कर आया हूं। अब अगर तुम मेरे साथ रहना चाहती हो तो पैसे देने होंगे। जब पत्नी ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो उसके साथ बर्बरता की गई। पीड़िता रश्मि गौंड का आरोप है उसके पति प्रदीप ने उसे नग्न कर मारपीट की और उसके गुप्तांगों में करंट लगाया।

घटना में पीड़िता रश्मि गौंड गंभीर घायल हो गई जिसके बाद वह स्थानीय थाने पहुंची और उसने मामले की जानकारी दी मामले में ठीक से कार्यवाही न होने पर रश्मि गौंड अपने माता पिता और बहन को लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गई।

PunjabKesari

यह है पूरा मामला

मामला छतरपुर जिले के गुलगंज थाना क्षेत्र के बौकना गांव का है। जहां रहने वाली रहने वाली रश्मि गौंड ने ही अपने पति पर गंभीर आरोपी लगाए हैं। रश्मि की माने तो उसका पति जुआ खेलने का आदी है आए दिन वह जुआ खेलने जाता है और घर का कुछ न कुछ सामान हार जाता है। हद तो तब हो गई जब प्रदीप ने उसे घर आ आकर बताया कि वह उसे भी जुए में हार आया है। अब अगर तुम्हें मेरे साथ रहना है तो पैसे देने होंगे।रश्मि ने जब इसका विरोध किया तो उसके जानवरों की तरह मारपीट कर दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

पीड़िता रश्मि ने बताया कि पैसे न देने पर उसके पति ससुर एवं ससुराल के कुछ अन्य लोगों ने उसे नग्न कर रात भर पीटा उसके गुप्तांगों में भी चोटें आई है। रश्मि जब एसपी ऑफिस आई थी तो ठीक से चल भी नहीं पा रही थी।

वहीं मामले में छतरपुर एडिशनल एसपी विक्रम सिंह का कहना है कि मामला परिवारिक है पति सहित दो अन्य आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है। जल्दी ही मामले की जांच के बाद आरोपी बढ़ाएं जायेंगे और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। रश्मि का कहना है कि उसके पति की क्रूरता को देखते हुए अब वह अपने पति के साथ रहना नहीं चाहती है। इसके पहले भी उसका पति गांव वालों से मुझे उधार पैसे लेने की बात कहता था बदले में वह मुझे लोगों से बात करने के लिए भी कहता था।

PunjabKesari

मारपीट का वीडियो भी आया सामने

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें रश्मि का पति प्रदीप पीड़िता को हाथ में डंडा लेकर दौड़ाते हुए दिखाई दे रहा है और कुछ देर बाद उसके साथ मारपीट करने लगता है।पीड़िता अब अपने पति के साथ रहना नहीं चाहती है। उसका कहना है कि उसका पति उसके साथ कुछ भी कर सकता है। वहीं पुलिस इस पूरे मामले को पारिवारिक विवाद बता रहा है। पुलिस का कहना है कि तीन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है मामले की जांच चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News