घर में घुसकर CMO के मुंह पर पोती कालिख, भगवा झंडे हटाने को लेकर हुआ विवाद (video)
Saturday, Mar 29, 2025-05:02 PM (IST)

दमोह : दमोह में कुछ लोगों ने नगरपालिका सीएमओ प्रदीप शर्मा का मुंह काला कर दिया। आरोप है कि हिंदूवादी संगठन के 2-3 लोगों ने सीएमओ के घर पर धावा बोल दिया और नगरपालिका सीएमओ का मुंह काला कर दिया। सीएमओ पर घंटाघर पर लगे भगवा झंडा को उतरवाने का आरोप है जिसपर शहरभर में बवाल मच गया। इस घटना के विरोध में हिंदू संगठन और भाजपाई घंटाघर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, हिंदू त्योंहारो को टार्गेट करने और सारे शहर में लगे भगवा झंडे हटाने के आदेश से नाराज हिंदू संगठन ने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें सीएमओ CSP को फोन लगाकर बता रहे हैं कि उनका मुंह काला किया जा रहा है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।