भोपाल, इंदौर, ग्वालियर में फूटा करोनो बम, मध्य प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 15 हजार से पार

7/7/2020 12:31:08 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। राजधानी भोपाल, ग्वालियर और मिनी मुबंई इंदौर में एक ही दिन में कोरोना का बड़ा धमाका हुआ है। इंदौर में एक दिन में 78, भोपाल में 86 और ग्वालियर में 61 नए पॉजिटिव केस पाए गए हैं। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में पिछले तीन दिनों में हर दिन 300 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। बीते 24 घंटों में राज्य में 354 नए केसों के साथ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15284 पहुंच गया है। इनमें से 11579 ठीक होकर घर जा चुके हैं। 



सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक इंदौर में 1682 सैंपल जांच के लिए भेजे गए जिनमें से 1588 नगेटिव पाए गए और 78 नये पॉजिटिव मामले सामने आए। इसके साथ ही जिले में कुल 4954 पॉजिटिव मामले हो गए वहीं मौत का आंकड़ा 249 हो गया है। हालांकि इनमें से 3838 मरीज कोरोना को मात देकर डिचार्ज हुए हैं।



वहीं अनलॉक फेज के सातवें दिन राजधानी में कोरोना का कहर बनकर टूटा है। मंगलवार को कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज मिले। एम्स की एक महिला डॉक्टर समेत 86 नए मरीज मिले। वहीं इब्राहिमगंज हॉट स्पॉट सेंटर से 1 व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित निकला। राजधानी में नए भोपाल और पुराने भोपाल से संबंधित क्षेत्रों में भी कोरोना मरीज मिले हैं। बड़ी बात यह है कि शहर की सबसे पॉश कालोनी अरेरा कॉलोनी से भी 4 व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकले हैं। इसके अलावा ग्वालियर में साेमवार काे 61 नए मरीज मिले। ग्वालियर के मरीजाें में एक डाॅक्टर, कंपू थाने में बंद एक चाेर और कार्डियाेलाॅजी विभाग में भर्ती दाे मरीज शामिल हैं। यहां अब कुल मरीज 657 हाे गए हैं। इसके अलावा मुरैना में 36, भिंड में सऊदी अरब से लौटे युवक सहित 10 श्याेपुर में तीन, शिवपुरी में 10 मरीज कोरोना पॉजिटिव और मिले हैं। 

meena

This news is Edited By meena