MP में पैर पसारता कोरोना, मुख्य सचिव इकबाल बैंस के साथ 12918 लोग पॉजिटिव, 104 ने तोड़ा दम

4/25/2021 12:36:24 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। शनिवार को एक ही दिन में कोविड-19 के संक्रमण से 104 लोगों की मौत हो गई तथा 12918  नए मरीजों पॉजिटिव आए। कोरोना संक्रमण से मरने वालों का यह एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस भी आ गए हैं। बैस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ अक्सर कोरोना व अन्य महत्वपूर्ण मामलों को लेकर हुई बैठकों में शामिल होते रहे हैं। शिवराज भी पहली कोरोना लहर में संक्रमित हो चुके हैं। हाल ही में सीएम के पुत्र कार्तिकेय भी संक्रमित हुए थे। 



कोरोना वायरस की दूसरी लहर प्रदेश में कहर बरसा रही है। अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी, बेड व दवाइयों की कमी की समस्या के चलते मरीज परेशान हो रहे हैं। शनिवार को जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में 104 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ इस वायरस से राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 5041 हो गई है। वहीं 12918 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 4,85,703 तक पहुंच गई है।



कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर, राज्य के 5-6 शहरों में देखने को मिल रहा है। इनमें 1826  नये मामले इंदौर में आए, जबकि भोपाल में 1776, ग्वालियर में 1152 एवं जबलपुर में 833 नये मामले आये। बात यदि रिकवरी रेट की करें तो शनिवार को 11091 मरीजों ने स्वस्थ होकर घर वापसी की। प्रदेश में अब तक कुल 4,85,703 संक्रमितों में से अब तक 3,91,299 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 89,363 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

meena

This news is Content Writer meena