रायपुर के बड़े बिल्डर के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी, रडार पर कई अन्य बिजनेसमेन

8/9/2020 11:54:12 AM

रायपुर(अभिषेक झा): राजधानी रायपुर में चर्चित अविनाश बिल्डर्स के घर व कार्यालय पर आईटी टीम ने दबिश दी है। शनिवार देर रात हुई इस कार्रवाई में रायपुर में अविनाश ग्रुप सहित कुछ अन्य बिजनेसमेन के यहां छापेमारी की। बिल्डर्स के खिलाफ लगातार मिल रही टैक्स चोरी की शिकायतों के बाद आईटी डिपार्टमेंट की टीमों ने अविनाश ग्रुप के जीई रोड स्थित दफ्तर और एक अन्य ठिकाने कार्रवाई की।


बताया जा रहा है कि अभिनाश ग्रुप, बिल्डकॉन कंस्ट्रक्शन कंपनी के काम से जुड़ा हुआ है और यह ग्रुप रायपुर में कमर्शियल और रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी डिवेलप करता है। इसके अलावा इनकम टैक्स की टीम ने कुछ अन्य व्यवसायियों के यहां छोपामारी की है। यह कार्रवाई अभी तक जारी है और इसके एक-दो दिन चलने की संभावना है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इसके लिए अपनी 6 टीमें लगाई हैं। आयकर अधिकारी अविनाश ग्रुप की आय और संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। इस छापेमारी कार्रवाई जारी रहने के दौरान अविनाश ग्रुप के दफ्तर में किसी को भी बाहर से अंदर आने और बाहर जाने की मनाही है। आयकर अधिकारियों द्वारा कंपनी मैनेजमेंट से पूछताछ जारी है।

meena

This news is Edited By meena