इंदौर में कोरोना का तांडव, एक साथ 408 पॉजिटिव केस आए सामने, मौत का आंकड़ा 500 से पार

9/19/2020 11:23:14 AM

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मार्च  के लॉकडाउन के बाद अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा मरीज निकलकर सामने आए हैं। आज इंदौर में कोरोना के 408 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वही मौत का आंकड़ा भी 500 के करीब पहुंच चुका है। आज तक कुल मौत का आंकड़ा 492 पर आ चुका है। 

PunjabKesari

इंदौर में रिकवरी रेट 75.93 प्रतिशत और डेथ रेट 2.57 प्रतिशत
इंदौर की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पूर्णिमा गाडरिया ने बताया कि इंदौर जिले में अब तक 268128 कोरोना सैम्पल टेस्ट किए जा चुके हैं। जिनमें से अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19125 है। डॉ गाडरिया ने बताया कि इंदौर जिले में कोरोना की वजह से अब तक 492 लोगों  की जाने जा चुकी है। डॉ गाड़रिया के अनुसार अब तक जिले में 14521 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं स्वस्थ होने पर 136 कोरोना मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई। जबकि जिले में 4112 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का अभी भी उपचार चल रहा है। इसी तरह विभिन्न क्वारंनटाइन सेंटरों से 6374 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News