इंदौर फिर बना चैंपियन! 10 लाख से अधिक की आबादी वाले जिलों में सबसे पहले हुआ 100% वैक्सीनेट

8/31/2021 7:17:21 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): स्वच्छता में चौका मारने वाले इंदौर ने एक और उपलब्धि अपने नाम कराई है। शत प्रतिशत कोरोना वैक्सीनेशन करवा कर इंदौर एक बार फिर चैंपियन बन गया है। 10 लाख से अधिक की आबादी वाले जिलों में इंदौर देश का पहला शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाने वाला जिला बन गया है। साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 31 अगस्त तक शत प्रतिशत होने का लक्ष्य दिया था और इंदौर ने मुख्यमंत्री के निर्देशों का अक्षरशः पालन किया है।

10 लाख से अधिक की आबादी वाले जिले में शत प्रतिशत वैक्सीनेट होने की घोषणा इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने की। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन अभियान में 28 लाख 7 हजार 558 डोज लगाने का लक्ष्य था जो पूरा हो गया।  इंदौर में वैक्सीन का पहला डोज शत प्रतिशत रहा। इसमें कलेक्टर मनीष सिंह, निगम आयुक्त प्रतिभा पाल के साथ स्वास्थ्य विभाग, समाजसेवी संगठन और इंदौर वासियों की मेहनत रंग लाई।

meena

This news is Content Writer meena