इस वायरल वीडियो के कारण इतना बदनाम हो गया इंदौर निगम, देनी पड़ी सफाई...

4/1/2022 6:48:52 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): पिछले दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें निगम कर्मचारी एक गन्ने का रस बेचने वाले पर पर कार्रवाई करते नजर आ रहे हैं जिसमें जेसीबी से उसकी गन्ने का रस निकालने वाली मशीन को डंपर में डालकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। ज्यादातर लोग इस वीडियो को इंदौर का बता कर शेयर कर रहे हैं। ऐसे में निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने इसका खंडन किया है और कहा है कि यह वीडियो इंदौर का नहीं है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों से लगातार नगर निगम की कार्रवाई का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें निगम कार्रवाई करते हुए गन्ने का रस निकालने वाली मशीन ले जाते हुए दिख रहे हैं। बेचारा गरीब निगम कर्मियों के आगे आंसू बहाता रहा... रोता रहा लेकिन निगमकर्मियों ने उसकी एक न सुनी। वीडियो वायरल होने पर पूरे मामले में निगमायुक्त के संज्ञान में आने के बाद जांच कराई गई जिसमें यह तथ्य सामने आया कि यह वीडियो इंदौर का नहीं है। वहीं निगम ने इस तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है। तस्वीरों में दिख रहे अधिकारी भी इंदौर के नहीं है इसे लेकर निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने पूरे मामले का खंडन किया है।

meena

This news is Content Writer meena