इंदौर ने स्वच्छता में मारा sixer, देशभर में सबसे स्वच्छ शहर के लिए फिर से मिला नं-1 का अवार्ड

10/1/2022 5:52:18 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर शहर ने स्वच्छता में एक बार फिर से छक्का मारा है। इंदौर देशभर में फिर से नंबर-1 की पॉजिशन पर आया है। राष्ट्रपति मुर्मू ने आज दिल्ली में इंदौर सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव  संभायुक्त, कलेक्टर, निगम कमिश्नर व अन्य अधिकारियों को no 1 का अवार्ड दिया।

बता दें कि प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाला इंदौर पांच बार स्वच्छता में नंबर वन रहा है। वही अबकी बार इंदौर ने फिर से स्वच्छता में छक्का लगाया है। 1 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के लिए इंदौर नगर निगम को बुलावा आया था जिसमें औपचारिक रूप से इंदौर को स्वच्छता में नंबर वन की घोषणा कर दी गई है।

वहीं इसे लेकर इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर के सभी गरबा पंडालों में 1 अक्टूबर को स्वच्छता की धुन पर गरबा करने के लिए गरबा आयोजकों से अनुरोध किया है। गरबा पंडालों में सफाई मित्रों का सम्मान करने की भी बात कही है। महापौर के आदेशनुसार, इस अवॉर्ड कार्यक्रम का सीधा प्रसारण शहर के विभिन्न स्थानों पर किया गया।

meena

This news is Content Writer meena