इंदौर: पं. प्रदीप मिश्रा से आशीर्वाद लेने पहुंचे कमलनाथ-नकुलनाथ, छिंदवाड़ा आने का दिया न्यौता

Wednesday, Nov 30, 2022-01:17 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): पूर्व सीएम एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने इंदौर में कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला द्वारा आयोजित शिव पुराण कथा में कथा वाचक पं प्रदीप मिश्रा से मुलाकात की। उनके साथ उनके बेटे नकुलनाथ भी थे। कमलनाथ ने पं मिश्रा को कथा वाचन के लिए छिंदवाड़ा आने का निमंत्रण दिया। साथ ही यात्रा के बारे में अपने अनुभव बताए। भारत जोड़ो यात्रा के बारे में बताते हुए कमलनाथ ने बताया कि राहुल गांधी हर रोज 7 दिन से यात्रा में चल रहे हैं। राहुल गांधी का प्रण है कि एक दिन में वो 24 किमी पैदल चलेंगे।

PunjabKesari

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ ने संजय शुक्ला से भेंट की और कथावाचक प्रदीप मिश्रा आशीर्वाद लिया। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों मध्य प्रदेश में है। इसमें उनके साथ पूर्व सीएम कमलनाथ भी शामिल हैं। इंदौर और उज्जैन के बाद आज यात्रा का आराम का दिन है। ऐसे में समय निकालकर पीसीसी चीफ कमलनाथ इंदौर में कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से मिलने पहुंचे। पं प्रदीप मिश्रा से आशीर्वाद लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने उनको छिंदवाड़ा में कथा वाचन का न्यौता दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News