ममता बनर्जी की तुलना अहिल्याबाई से करने पर भड़के इंदौर सांसद, बोले-बकवास करना संजय की आदत...
Thursday, May 13, 2021-12:31 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): कोरोना संकट के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत के बयान से राजनीतिक घमासान छिड़ गया है। शिवसेना सांसद संजय राउत के देवी अहिल्या की तुलना पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से करने के बाद इंदौर सांसद शंकर लालवानी बेहद नाराज है। उन्होंने संजय राउत को कम समझ वाला नेता बताते हुए कहा कि 'बकवास करना संजय राउत की आदत है लेकिन माता अहिल्या का अपमान सहन नहीं होगा और राउत को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।'
शंकर लालवानी ने आगे कहा कि सीएम ममता बनर्जी की तुलना सुशासन की प्रतीक माता अहिल्या से करने वालों को बिना देरी किए माफी मांगनी चाहिए। इतना ही नहीं शंकर लालवानी ने शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भी निशाने पर लिया।
उन्होंने कहा कि मैं उनसे भी पूछना चाहता हूं कि क्या वे संजय राउत के बयान से सहमत हैं, क्या वे पुण्यश्लोका माता अहिल्या की तुलना ममता बनर्जी से करने को उचित मानते हैं? सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि वे इस विषय पर उन्होंने उद्धव ठाकरे को एक पत्र भी लिख रहे हैं और उनसे भी जवाब मांगा जाएगा।