महंगाई डायन: सफाई में नंबर 1 इंदौर, पेट्रोल डीजल की कीमत में देश में नंबर 2

1/29/2021 2:13:23 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): पेट्रोल और डीजल के दाम में प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ उछाल की स्थिति बनी हुई है। इंदौर के पेट्रोल-डीजल के दाम पूरे देश में नंबर दो पर हैं। वहीं, देश में सबसे ज्यादा वेट टैक्स भी प्रदेश में ही वसूला जा रहा है।

PunjabKesari

पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, वेट टैक्स,  डीलर कमीशन और अन्य खर्च जोड़ने के बाद इसका दाम काफी ज्यादा हो जाता है। दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतों के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

उधर सरकारी तेल कंपनियों के पेट्रोल डीजल के रेट में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। फिलहाल पेट्रोल के दाम 94.50 रुपये और डीजल के दाम 83.40 रुपये के आसपास पहुंच गए हैं। इंदौर पैट्रोल डीजल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बसु का ये मानना है कि सरकार को पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shahil sharma

Recommended News

Related News