शूटिंग ट्रेनर मोहसिन खान गिरफ्तार, बच्चियों से दरिंदगी के आरोप, फोन में मिले कई अश्लील क्लिप्स
Thursday, May 22, 2025-01:22 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में शूटिंग अकादमी में छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। जहां शूटिंग ट्रेनिंग देने वाला मोहसिन खान द्वारा एक राइफल शूटिंग सीखने आने वाली छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस में मामला दर्ज कर आरोपी मोहसिन खान को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता, जो कि मल्हारगंज इंदौर की निवासी है, ने अपने भाई के साथ थाना पहुंच कर पूरी घटना की जानकारी दी। उसने बताया कि वह ड्रीम ओलंपिक शूटिंग अकादमी में वर्ष 2021 से 2023 नवम्बर तक शूटिंग की प्रैक्टिस करती रही थी। 8 नवम्बर 2023 को वह रोज की तरह प्रैक्टिस के लिए पहुंची, तभी कोच मोहसिन खान ने उसे राइफल पकड़ने का बहाना बनाकर बेड टच किया जब लड़की ने विरोध किया और उसे धक्का दिया। तब मोहसिन खान ने उसे धमकी दी कि अगर तुझे अकादमी में रहना है तो जैसा मैं कहूं वैसा करना होगा, वरना तेरा कैरियर खत्म कर दूंगा। डर और शर्म के कारण लड़की ने उस समय कोई रिपोर्ट नहीं लिखवाई, लेकिन जब उसके परिवार को इस बात का पता चला, तो उन्होंने साहस कर पुलिस के पास जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई।
बजरंग दल को कुछ समय पहले गुप्त सूचना मिली थी कि इंदौर के अन्नपूर्णा स्थित ड्रीम ओलंपिक शूटिंग अकादमी में एक बड़ा षड्यंत्र चल रहा है। बजरंग दल के अनुसार, पिछले कई दिनों से बजरंग दल ने इस अकादमी पर नजर बनाए रखी थी। जांच के दौरान उन्हें कई वीडियो और बयान मिले जिसमें यह सिद्ध होता है कि कोच मोहसिन खान, जो खुद को 'शिक्षक' कहता था, असल में एक शिकारी था जो मासूम हिंदू बेटियों को अपने जाल में फंसाता था और शोषण करता था। मोहसिन खान अकादमी के नीचे के फ्लोर पर शूटिंग सीखने वाली हिंदू लड़कियों को बुलाकर आपत्तिजनक हरकतें करता था और वीडियो भी बनाता था। जब आरोपी मोहसिन के फोन की तलाशी उसमें करीब 150 से भी अधिक हिंदू युवतियों को अपने प्रेम जाल में फंसा रखा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वैधानिक धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी मोहसिन खान को गिरफ्तार कर लिया है।