सैलानी देख सकेंगे तीन अलग-अलग रंगों वाले टाइगर, देश का दूसरा प्राणी संग्रहालय बना इंदौर जू

4/23/2021 7:28:51 PM

इंदौर(गौरव कंछल): इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में ब्लैक और व्हाइट टाइगर की आमद हुई है। इसी के साथ इंदौर ज़ू ने एक नई उपलब्धि हासिल की है। अब यहां दर्शक तीनों कलर लाइन यलो, व्हाइट और ब्लैक कलर के टाइगर देख सकेंगे। ओडिशा के नंदन कानन नेशनल पार्क से 2 गोल्डन फिजंट, 2 सिल्वर फिजंट और ब्लड लाइन एक्सचेंज के लिए 3 घड़ियाल भी आए।

जनता कर्फ्यू के बाद जब कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय खुलेगा तो यहां सैलानियों को ब्लैक और व्हाइट टाइगर देखने को मिलेंगे। नंदनकानन जू से एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत व्हाइट और ब्लैक टाइगर इंदौर ज़ू पहुंचे।



एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इंदौर ज़ू से पहले 2 शेरनियां, 2 मेल भेड़िए, 1 फीमेल लोमड़ी और ब्लड लाइन एक्सचेंज के तहत 2 मेल व 1 फीमेल घड़ियाल दिए गए थे। अब नंदन कानन से ये नए जानवर आये हैं। सामान्य तौर पर देश के विभिन्न ज़ू में पीली धारियों वाले टाइगर ही हैं। लेकिन अब नंदनकानन के अलावा केवल इंदौर में ब्लैक टाइगर सैलानी देख सकेंगे। 

 

meena

This news is Content Writer meena