खेल खेल में चाय की केतली में फंस गई मासूम बच्ची, देखिए घरवालों ने कैसे निकाला...(video)

Saturday, Sep 25, 2021-07:35 PM (IST)

मध्य प्रदेश डेस्क: बचपन में बच्चे कई बार बर्तनों में अपना सिर या पैर फंसा लेते हैं। मां बाप छोटे बच्चों का जितना मर्जी ख्याल रखें लेकिन बच्चे ऐसी कोई न कोई परेशानी खड़ी कर दी देते हैं जिससे बच्चा तो बच्चा मां बाप की भी जान पर बन आती है। एक ऐसी ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें एक बच्ची केतली में फंस गई है और परिजन उसे कई घंटों की मशक्कत के बाद बाहर निकाल पाते हैं।

PunjabKesari

वायरल वीडियो के अनुसार, एक छोटी बच्ची केतली में फंस गई है। उसे निकालने के सारे प्रयास करने के बाद परिजन केतली को काटने का निर्णय लेते हैं। बच्ची को कोई चोट न लगे इसलिए बड़ी सावधानी से केतली को कट्टर से काटा जाता है। इसके बाद डरी सहमी बच्ची को बाहर निकाला जाता है। बच्ची बाहर निकलते ही डर के मारे रोने लगती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News