बच्चों को पढ़ाने की बजाय स्कूल में जुआ खेल रहे मास्टर जी! वीडियो वायरल
Friday, Sep 19, 2025-07:22 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : अभी तक स्कूलों में सोए हुए टीचर, शराबी टीचर के कई मामले सामने आए हैं। लेकिन छतरपुर के एक सरकारी स्कूल में टीचर का जुआ खेलने का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो जिले लवकुशनगर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत व्यास बदौरा की प्राथमिक पाठशाला में पदस्थ शिक्षक काशीराम अहिरवार का बताया जा रहा है जो बच्चों को पढ़ाने की बजाय विद्यालय में ही ताश के पत्ते फेंटते नजर आ रहे हैं और वह भी स्कूल टाइम में।
वहीं लोगों का आरोप है कि इस तरह जुआ खेलते हुए सरकारी टीचर का वीडियो आमजन में शिक्षकों की छवि खराब कर रहा है। यह टीचर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। ऐसे टीचर क्या बच्चों के भविष्य को संवारेंगे। हालांकि अब देखना यह होगा कि वीडियो सामने आने के बाद उक्त जुआरी शिक्षक के खिलाफ विभाग क्या कार्यवाही करता है।