बीजामंडल मंदिर है या मस्जिद? HC में होगी सुनवाई, 2500 साल पुराने मंदिर में पूजा की अनुमति नहीं!

Monday, Sep 15, 2025-12:55 PM (IST)

विदिशा: मध्यप्रदेश में विदिशा शहर के किले अंदर स्थित बीजामंडल विवाद को लेकर ग्वालियर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। कोर्ट ने विदिशा निवासी शुभम वर्मा सहित पांच याचिकाकर्ताओं की याचिका को स्वीकार कर ली है और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) से जवाब मांगा है।

PunjabKesari, Vidisha, Bijamandal dispute, High Court, Archaeological Survey of India, Vishnu Shankar Jain, Harishankar Jain, Shubham Verma, Hindu temple, Religious dispute, Madhya Pradesh news

पूजा-अर्चना और गेट खोलने की मांग
याचिकाकर्ता शुभम वर्मा ने बताया कि बीजामंडल को ‘मंदिर’ के रूप में दर्ज करने और रोजाना पूजा-अर्चना के लिए गेट खोले जाने की मांग की जा रही है। इससे पहले भी कलेक्टर को कई ज्ञापन सौंपे गए थे, लेकिन सुनवाई न होने पर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया गया।

118 पन्नों की याचिका, मिले कई साक्ष्य
20 अगस्त को दायर की गई इस याचिका की पैरवी अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अदालत ने 8 सितंबर को याचिका स्वीकार कर ली है। शुभम वर्मा ने दावा किया कि पिछले एक साल से बीजामंडल पर अध्ययन कर साक्ष्य जुटाए गए हैं, जिसके आधार पर 118 पन्नों की विस्तृत याचिका दाखिल की गई है।

PunjabKesari , Vidisha, Bijamandal dispute, High Court, Archaeological Survey of India, Vishnu Shankar Jain, Harishankar Jain, Shubham Verma, Hindu temple, Religious dispute, Madhya Pradesh news

लंबे समय से जारी विवाद
याचिकाकर्ताओं का कहना है कि वर्ष 1962 में बीजामंडल मंदिर को तोड़ा गया और देवी-देवताओं की मूर्तियों को संग्रहालय में रखवा दिया गया। इसके बाद से लगातार गेट खोलने और पूजा-अर्चना की अनुमति देने की मांग उठती रही है।

PunjabKesari, Vidisha, Bijamandal dispute, High Court, Archaeological Survey of India, Vishnu Shankar Jain, Harishankar Jain, Shubham Verma, Hindu temple, Religious dispute, Madhya Pradesh news

वरिष्ठ याचिकाकर्ताओं का भी जुड़ाव

याचिका में हरिशंकर जैन प्रथम याचिकाकर्ता हैं, जो अयोध्या राममंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर मामलों में भी याचिकाकर्ता रह चुके हैं। उनके साथ शुभम वर्मा, राकेश, मनी और राहुल भी याचिकाकर्ताओं में शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News