मोबाइल पर शादी की, सुहागरात पर खुद की जगह दोस्त को भेजा, रात का Live Video भी देखा, दोनों आरोपी गिरफ्तार
Thursday, Nov 13, 2025-04:23 PM (IST)
जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर दोस्ती के जरिए एक नाबालिग लड़की को प्यार के जाल में फंसाकर वर्चुअली शादी की गई और फिर ब्लैकमेलिंग के जरिए उसे यौन शोषण का शिकार बनाया गया। मुख्य आरोपी बिहार के पटना निवासी कुंदन राज ने वीडियो कॉल पर सिंदूर भरकर 'शादी' रचाई और 'सुहागरात' के नाम पर अश्लील फोटो-वीडियो मंगवाए। बाद में ब्लैकमेल कर अपने साथी दिलीप चौहान से नाबालिग के साथ बलात्कार कराया, जबकि खुद वीडियो कॉल पर पूरी घटना देखता रहा। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सोशल मीडिया पर शुरू हुई दोस्ती
मोबाइल पर रची 'वर्चुअल शादी'मामला दुलदुला थाना क्षेत्र का है। साल 2021 में 17 वर्षीय पीड़िता के मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाला खुद को बिहार के पटना का कुंदन राज बताया और लड़की की प्रोफाइल पिक्चर (डीपी) देखकर पसंद करने की बात कही। लड़की के मना करने पर भी वह लगातार कॉल करता रहा। एक दिन कुंदन ने अपनी हाथ की नस कटी हुई तस्वीर भेजी, जिससे पीड़िता भावुक हो गई और उसके झांसे में आ गई। धीरे-धीरे दोनों के बीच वीडियो कॉल पर बातचीत बढ़ी। कुंदन ने वीडियो कॉल पर ही सिंदूर भरकर 'शादी' की रस्म पूरी कर ली। इसके बाद 'सुहागरात' के बहाने पीड़िता को बरगलाकर अश्लील फोटो और वीडियो मंगवाए। जब पीड़िता ने आगे वीडियो देने से इनकार किया, तो कुंदन ने वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी।
ब्लैकमेलिंग का खौफनाक खेल
साथी से कराया रेपडर के कारण पीड़िता कुंदन की हर बात मानने लगी। तभी कुंदन ने कहा कि वह दूर रहता है, इसलिए अपना दोस्त भेज रहा है जो 'सुहागरात' मनाएगा। धमकी दी कि न मानने पर वीडियो परिवार और दोस्तों को भेज देगा। अक्टूबर 2021 में कुंदन का साथी दिलीप चौहान फर्जी नाम दीपक यादव बताकर पीड़िता के पास पहुंचा और बलात्कार किया। इस दौरान कुंदन वीडियो कॉल पर जुड़ा रहा और पूरी घटना देखता रहा। उसने इसे रिकॉर्ड कर लिया। बाद में पीड़िता के इनकार करने पर कुंदन ने अश्लील वीडियो उसकी बड़ी बहन को भेज दिया। शर्म और डर से पीड़िता कुछ समय चुप रही, लेकिन अंततः हिम्मत जुटाकर बहन के साथ दुलदुला थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
कई धाराओं में केस दर्जमामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने फौरन एक्शन लिया। थाना दुलदुला में भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 506, 354(क)(ग), 376(2)(n), 509(ब), पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6, 12 और आईटी एक्ट की धारा 67(बी) के तहत अपराध दर्ज किया गया। पुलिस ने 2022 में मुख्य आरोपी कुंदन राज को गिरफ्तार किया। उसके मोबाइल से सबूत जब्त किए गए। पूछताछ में कुंदन ने कबूल किया कि उसके इशारे पर ही दिलीप ने रेप किया।
साथी दिलीप चौहान फरार, आखिरकार 12 नवंबर को पकड़ा
दिलीप घटना के बाद फरार हो गया था। वह ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। साइबर टीम और मुखबिरों की मदद से पता चला कि वह गोवा में है, लेकिन वहां से भी भाग निकला। अंततः 12 नवंबर को कुनकुरी क्षेत्र से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता ने उसकी शिनाख्त की और दिलीप ने अपराध स्वीकार कर लिया। मुख्य आरोपी कुंदन राज (पटना, बिहार निवासी) पहले से जेल में है, जबकि दिलीप चौहान (29 वर्ष) को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस जांच जारी रखे हुए है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

