कांग्रेस की सरकार आई तो लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा में महिलाओं को 33% आरक्षण- राहुल

5/1/2019 5:25:44 PM

होशंगाबाद: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी होशंगाबाद में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाने साधे। साथ ही सीएम कमलनाथ ने भी बीजेपी पर जमकर हमला बोला।


ये कही राहुल गांधी ने खास बातें-

  • कांग्रेस सरकार आई तो, 33 प्रतिशत रिजर्वेशन लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा  में महिलाओं को दी जाएगी।
  • ताकि हिंदुस्तान की महिलाओं के चेहरे लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा में दिखेंगे।
  • न्याय योजना का पैसा महिलाओं के अकांउट में जाएगा।
  • हिंदुस्तान में जहां भी दर्द है, वहां कांग्रेस जाएगी और मदद करेगी।
  • चाइना से मुकाबला करना है और मेड इन चाइना को, मेड इन इंडिया से हराना है।
  • 1 साल के अंदर कांग्रेस 22 लाख नौकरियां युवाओं को देगी।
  • 2019 में कांग्रेस की सरकार बनेगी और किसानों के सम्मान में कांग्रेस अलग बजट पेश करेगी।
  • व्यापमं में बीजेपी के नेताओं ने एमपी के युवाओं की जेब से पैसा छीना।
  • लाखों- करोड़ों युवाओं को नोटबंदी ने बेरोजगार कर दिया। 
  • ​​​पीएम मोदी ने 15 लाख देने का झूठा वादा किया।
  • 15 लाख रूपए गरीबों के अकांउट में अभी तक नहीं आए। पीएम मोदी ने जनता से झूठ कहा है। जनता का अपमान किया है।
  • जो काम किसी सरकार नहीं किया वो हम करके दिखाएंगे।
  • पीएम मोदी ने नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और विजय माल्या को ही पैसा दिया।
  • मैं नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और विजय माल्या को नहीं छोड़ने वाला हूं सबकी जेब से पैसा निकलवाउंगा और आपकी जेब में डालूंगा। 
  • चौकीदार चोर है कांग्रेस नहीं, देश के किसानों, गरीबों, युवाओं का नारा है।





    ये कहा सीएम कमलनाथ ने-
  • मोदीजी जब आपने पैंट-पजामा पहनना नहीं सीखा था, हमारे देश में सैनिक स्कूल बन गए थे।
  • मोदी को देश की सुरक्षा की बजाय, देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
  • बीजेपी सरकार के राज में देश में आतंकी हमले हुए हैं।
  • अच्छे दिन गरीबों के नहीं, सिर्फ बीजेपी नेताओं के आए हैं। 
  • मोदीजी ने युवाओं के साथ रोजगार के नाम पर धोखा किया। 
  • वादे  के अनुसार कांग्रेस ने अपना हर वादा पूरा किया।
  • चुनाव खत्म होने के बाद 2 लाख किसानों का कर्जा माफ होगा।
  • शिवराज कर्जा माफ नहीं होने की झूठी बात करते हैं। शिवराज ने 15 और पीएमं मोदी ने 5 साल तक किसानों से झूठ बोला।
  • जब से कांग्रेस एमपी में आई शुरूआत कर्जा माफी से हुई। 

suman

This news is suman