झाबुआ उपचुनाव: बड़ी जीत की ओर कांग्रेस, देखिए कितने वोटों से आगे हैं कांतिलाल

10/24/2019 3:18:22 PM

झाबुआ: मध्यप्रदेश के झाबुआ विधानसभा उपचुनाव की 24 वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया करीब 25 हजार 231 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं बीजेपी प्रत्याशी भानु भूरिया की हार लगभग निष्चित लग रही है। हालांकि कुछ ही घंटों में सारी तस्वीर साफ हो जाएगी, कि झाबुआ में कौन से भूरिया का राज होगा।



दरअसल बीजेपी विधायक गुमान सिंह डामोर के सांसद बनने के बाद झाबुआ विधानसभा की सीट खाली हो गई थी। डामोर ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले झाबुआ विधानसभा चुनाव में डामोर ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के बेटे को हराया था, जबकि लोकसभा चुनाव में खुद कांतिलाल भूरिया जी एस डामोर से बड़े अंतर से हार गए थे। इस बार डामोर लोकसभा सदस्य हैं और कांग्रेस ने फिर से कांतिलाल भूरिया को मौका दिया है।


लाइव अपडेट्स....

  • 24 राउंड के बाद कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया 25231 वोटों से आगे
  • 23 राउंड के बाद बीजेपी के भानु भूरिया 23465 वोटों से पीछे
  • 22 वें राउंड के बाद कांतिलाल भूरिया 22 हजार 110 वोटों से आगे
  • 21 वें राउंड में बीजेपी उम्मीदवार भानु भूरिया 20879 वोटों से पीछे
  • 20 वें राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार 20204 वोटों से आगे
  • 19 वें राउंड में कांतिलाल भूरिया 18631 मतों से आगे
  • 18वें राउंड की अधिकारिक घोषणा के बाद कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया को 68,620 मत मिले
  • 18 वें राउंड के बाद भाजपा के भानु भूरिया को 51,455 मत प्राप्त हुए
  • 18वें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया 17,165 मतों से आगे 
  • 17 वे राउंड में कांग्रेस 17087 वोटों से आगे 
  • 15 और 16 राउंड में भी कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया आगे
  • 14वें राउंड के बाद कांग्रेस 14 हजार 599 वोटों से आगे
  • 12वें राउंड के बाद 1 हजार 0671 की बढ़त पर कांतिलाल भूरिया
  • 11 राउंड के बाद कांतिलाल भूरिया 9 हजार वोटों से आगे
  • 10वें राउंड के बाद 8 हजार 949 से कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भुरिया आगे
  • 9 वे राउंड में 7 हजार 277 वोट से कांतिलाल भूरिया आगे
  • आठवें राउंड की गिनती तक कांतिलाल करीब 7 हजार से ज्यादा वोटों से आगे
  • अपने ही बूथ में हारे कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया
  • BJP के भानु भूरिया 4011 वोटों से पीछे
  • सातवें राउंड की गिनती खत्म
  • कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया को मिले 20141 मत
  • भाजपा के भानू भूरिया को मिले 19651
  • कांतिलाल भूरिया 4 हजार 755 वोटों से आगे
  • छठे राउंड की मतगणना खत्म
  • कांतिलाल को 20141 और बीजेपी के भानु भूरिया को मिले 16890 वोट 
  • पांचवे राउंड में कातिंलाल भूरिया 3251 वोटों से आगे
  • चौथे राउंड में कांतिलाल भूरिया करीब 2000 वोटों से आगे
  • तीसरे राउंड की गिनती तक कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया 1284 वोटों से आगे 
  • भानु भूरिया को 8,008 वोट तो कांतिलाल को 4 हजार 882 वोट मिले। 
  • BJP उम्मीदवार भानु भूरिया 3,126 वोटों से आगे चल रहे हैं।
  • दुसरे चरण में कांतिलाल को 3 हजार 962 और बीजेपी के भानु भूरिया को 3 हजार 891 वोट मिले
  • दुसरे चरण में कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया 71 मतों से आगे
  • पहले राउंड की गिनती में बीजेपी के भानु भूरिया 199 वोट से आगे
  • वोटों की गिनती शुरू

Vikas kumar

This news is Vikas kumar