बिना वोट डाले सांसद चुनेंगे तो जनता की कौन सुनेगा...अक्षय कांति बम को लेकर भाजपा पर बरसे जीतू पटवारी

4/29/2024 10:30:38 PM

इंदौर: मध्य प्रदेश में आज सूरत की तरह राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला। जहां कांग्रेस कैंडिडेट अक्षय कांति बम ने कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख को पासा पलट लिया। अक्षय कांति बम ने रमेश मेंदोला की मौजूदगी में अपना नामांकन वापस ले लिया और कुछ ही देर बाद भाजपा ज्वाइन कर ली। लोकसभा चुनाव के बीच अक्षय बम के भाजपा में शामिल होने की चर्चा देश- प्रदेश में हो रही है। इंदौर के इस पूरे घटनाक्रम को लेकर लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और का बयान सामने आया है।

PunjabKesari

जीतू पटवारी ने अक्षय कांति बम के बीजेपी में शामिल होने को लेकर कहा कि बिना वोट डाले विधायक चुनेगें बिना वोट डालें सांसद चुनेंगे। फिर जनता की कौन सुनेगा। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि आज इंदौर में एक कांग्रेस प्रत्याशी था उस पर तीन दिन पहले कोर्ट से 307 धारा बढ़वाई गई उसको डराया गया धमकाया गया आज उससे नामांकन फॉर्म निकला गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News