लंका से ज्यादा सोना मध्य प्रदेश में निकल आएगा, यदि भाजपा नेताओं की निष्पक्ष जांच हो जाए तो- जीतू पटवारी

Wednesday, Jan 08, 2025-07:28 PM (IST)

भोपाल : मध्यप्रदेश के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने सागर में बीजेपी के पूर्व विधायक पर आईटी के छापे को लेकर मोहन सरकार पर निशाना साधा है। बीजेपी लूट, चोरी, डकैती का पर्याय बन चुकी है। उन्होंने कहा कि सागर में पूर्व विधायक के घर करोड़ों रुपए का सोना मिला है। यहां कर्मचारियों के पास सोना निकल रहा है, जंगलों मे सोना मिल रहा है। चाहे आईटी की टीम हो, चाहे लोकायुक्त की टीम हो और चाहे ईडी की टीम हो सारी टीमें मध्य प्रदेश में सक्रिय है। सब भाजपा के नेता ही निकलते हैं। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा नेताओं की निष्पक्ष जांच हो जाए, तो लंका से ज्यादा सोना मध्य प्रदेश में निकल आएगा।

जीतू पटवारी ने कहा कि सागर की बंडा से भाजपा के पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी और पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के यहां आयकर विभाग की छापेमारी में करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है। पूर्व विधायक के यहां 150 करोड़ से अधिक नकदी और 14 किलो सोना निकला। उन्होंने कहा कि इससे पहले मध्य प्रदेश में देखने को आया कि पिछले 4-5 साल में मध्य प्रदेश के 390 कर्मचारियों पर लोकायुक्त की रेड डली। लेकिन एक को भी अनुमति नहीं मिली कि उन पर कार्रवाई हो। इसका सीधा मतलब यह हुआ कि सरकार का करप्ट चेहरा उनको प्रोटेक्ट कर रहा है।

जीतू पटवारी ने पुलिस प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि जुआ और अवैध धंधे, शराब खोरी और महिलाओं से संबंधित गतिविधियों में भी पुलिसवालों का पूरा हाथ रहता है। सरकार थाने के टीआई को पैसा देकर जुआ खेलने वाले और सपा संचालकों को संरक्षण देती है। प्रदेश में एक भी विभाग ऐसा नहीं बचा है जहां रिश्वत नहीं ली जाती हो। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि पांचवी मंजिल से जो करप्शन शुरु होता है वो जड़ों में घुस गया है इस सबके पीछे सिर्फ और सिर्फ बीजेपी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News