उग्र हुआ जूडा का प्रदर्शन, सरकार को लौटाया कोरोना योद्धा सम्मान

Sunday, Jun 06, 2021-01:16 PM (IST)

भोपाल(इजहार): मध्य प्रदेश में जूनियर डॉक्टर्स और सरकार के बीच चल रही तकरार और बढ़ गई है। जूडा की हड़ताल का आज सातवां दिन है और जूडा ने आरोप लगाया है कि सरकार संवाद के लिए समय नहीं दे रही। ऐसे में इस्तीफा दे चुके सभी जूनियर डॉक्टरों ने सरकार को कोरोना योद्धा का दिया सम्मान लौटा दिया है।

PunjabKesari

जूड़ा अध्यक्ष डॉ अरविंद मीणा के अनुसार, जूड़ा ने सरकार से चर्चा के लिए समय मांग है लेकिन सरकार चर्चा के समय नहीं दे रही है। जूड़ा ने एक बार फिर मुख्यमंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री से मुलाकात के लिए समय मांगा था। बता दें कि प्रदेश भर में अपनी 6 सूत्रिय मांगों को लेकर जूनियर डॉक्टर्स सामूहिक इस्तीफा दे चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News