सिंधिया से नहीं छूट रहा महाराज का मोह, BJP कार्यकर्ता से बोले- महाराज खुद तुम्हारा नाम लिख रहे हैं

Thursday, Oct 08, 2020-06:25 PM (IST)

मुरैना(गिर्राज शर्मा): राजा गए, रजवाड़े गए, लेकिन राजशाही अभी भी बरकरार है...मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराकर बीजेपी को सिरमौर बनाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मानो कुछ इसी तरह की तस्वीर पेश कर रहे हैं। सिंधिया ने अपना दल बदल लिया। दिल बदल लिया लेकिन अपनी वह शैली नहीं बदल पा रहे, जो उनकी पहचान रहा करती थी यह सब उसी की एक झलक है, जहां वह बीजेपी कार्यकर्ता से खुद को महाराज बुलवाना चाह रहे हैं।

PunjabKesari
दरअसल सिंधिया अपने समर्थक बीजेपी प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया के कार्यालय उदघाटन में पहुंचे थे। वहां पहले उन्होंने पोलिंग बूथ कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान कहा कि देखो तुम्हारा नाम खुद महाराज सिंधिया लिख रहे है तो वही इस दौरान एक कार्यकर्ता की धीमी आवाज आने पर फिर सिंधिया ने कहा कि जोर से बोलो-महाराज मेरा ये नाम है। 

PunjabKesari
सिंधिया ने जैसे ही खुद को महाराज कहलवाने पर जोर डाला, तो वहां अपनी गुगली लेकर तैयार बैठा विपक्षी खेमा भी एक्शन में आ गया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, कि जनता से सिंधिया को जमीन पर ला दिया है। फिर भी ठसक बरकरार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News