अफगानिस्तान से भारतीय नागरिकों को वापस लाने का हर संभव प्रयास करेगी केंद्र सरकार- सिंधिया
Wednesday, Aug 18, 2021-03:28 PM (IST)

शाजापुर: मंगलवार को जन आशीर्वाद यात्रा के तहत मध्य प्रदेश के शाजापुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान सामने आया है। सिंधिया ने कहा कि अफगानिस्तान से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार ‘वंदे भारत मिशन’ की तरह सभी प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि हम अफगानिस्तान से अपने सभी नागरिकों को वापस लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगें। हमने पहले भी वंदे भारत मिशन में ऐसा किया था।
अफगानिस्तान पर तालिबानी हमले को लेकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि भारत सरकार एअर इंडिया या भारतीय वायु सेना के विमानों से, जैसे भी संभव होगा अपने नागरिकों को अफगानिस्तान से वापस लाएगी। ठीक वैसे ही जैसे हमने वंदे भारत मिशन में किया था। सिंधिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने गत शुक्रवार को अफगानिस्तान से अपने नागरिकों की निकासी शुरू की थी। निकासी की यह प्रक्रिया तीन दिनों तक जारी रही। लेकिन सोमवार की सुबह भारत से एक उड़ान काबुल के लिए जाने वाली थी तब वहां हवाई अड्डे पर गोलीबारी के बाद नोटेम (नोटिस टू एयरमेन, इसके जरिये काबुल के ऊपर का पूरा एयरस्पेस बंद कर दिया गया था) का नोटिस प्राप्त हुआ। इसलिए सोमवार को निकासी प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हुई। सिंधिया ने कहा कि सोमवार देर रात से सरकार प्रयासों में जुटी रही और बाद में भारतीय वायुसेना का एक विमान मंगलवार को काबुल गया और भारतीय नागरिकों को वापस लाया।