रोड शो के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन घायल, छाती में लगी चोट, ले जाना पड़ा अस्पताल
Monday, Jan 05, 2026-10:11 PM (IST)
(शिवपुरी): शिवपुरी से एक बड़ी खबर है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महान आर्यमन सिंधिया घायल हो गए हैं। दरअसल कोलारस में रोड शो के दौरान MPCA के अध्यक्ष महान आर्यमन सिंधिया अचानक गाड़ी में ब्रेक लगने से घायल हो गए। उनकी छाती में चोट आई है।
कोलारस में रोड शो के दौरान जब गाड़ी में अचानक ब्रेक लगाया गया तो बैलेंस खो बैठे और संभल नहीं पाए। इससे उनके सीने में चोट आई। दर्द की शिकायत के बाद आर्यमन को शिवपुरी जिला अस्पताल लाया गया है।
जानकारी के मुताबिक कोलारस में रोड शो चल रहा था। वे गाड़ी में खडे होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे और सबसे इंटरटेन कर रहे थे। इसी दौरान ये घटना पेश आई। महान आर्यमन सिंधिया के कार चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे कार एकदम रुक गई और महान आर्यमन सिंधिया संभल नहीं पाए और उनका सीना कार से टकरा गया। इसके बाद उन्हें सीटी स्केन के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महान आर्यमन शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के दो दिनों के दौरे पर रविवार को आए थे। आज यानिकी सोमवार दोपहर करीब 2 बजे कोलारस में रोड शो किया। इसी दौरान कार ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाया तो कार के सनरूफ से महानआर्यमन का सीना टकरा गया। हालांकि तब तो महाआर्यमन उठकर खड़े हो गए और अभिवादन स्वीकारते रहे लेकिन कुछ समय बाद चंदेरी की तरफ जाते समय सीने में दर्द हुआ। तब आनन-फानन में उन्हें शिवपुरी जिला अस्पताल लाया गया।
रोड शो के दौरान काफी संख्या में समर्थक मौजूद थे, अचानक चोटिल होने की सूचना से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि डॉक्टरों ने आवश्यक मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत जांच शुरू की। असप्ताल में डॉक्टरों की टीम पहले से तैयार थी, उन्होंने महानआर्यमन के सीने का एक्सरे किया, ईसीजी सामान्य निकली। लिहाजा डाक्टरों ने दवाई देकर महानआर्यमन को शिवपुरी के होटल टूरिस्ट विलेज भेज दिया। इस दौरान डॉक्टरों की टीम साथ रहेगी।

