जींद में BJP की जीत के बाद EVM को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कसा राहुल पर तंज

2/1/2019 12:39:59 PM

भोपाल: हरियाणा के जींद में हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण मिड्‌ढा ने बंपर जीत हासिल की। लेकिन इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला बुरी तरह से हार गए। उपचुनाव में कांग्रेस की हार पर बीजपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कसते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर ईवीएम हैक के आरोपों को लेकर बड़ा हमला बोला है। 


कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि कहीं 'राहुल गांधी का बयान न आ जाए- "भईया, मैं कल EVM से मिला था और उन्होंने मुझे खुद बताया कि राहुल, मुझे हैक कर दिया गया, और मुझसे पूछा भी नहीं गया।"

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Haryana Hindi News, Jind Hindi News, BJP, Kailash Vijayavargeeya, Attacks, COngress, Rahul Gandhi, EVM 

बता दें कि राजस्थान के रामगढ़ व हरियाणा के जींद में हाल ही में हुए उपचुनाव हुए थे। 31 जनवरी को इसके परिणाम आए, रामगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की तो वहीं जींद में बीजेपी की जीत हुई। कांग्रेस अकसर ईवीएम हैकिंग का आरोप लगाती रहती है। इसी के चलते कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी पर तंज कसा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News