कैलाश विजयवर्गीय का बयान- ''कर्नाटक के बाद MP में नया मिशन शुरू करेगी BJP''

7/29/2019 11:54:31 AM

भोपाल: कर्नाटक में हुए नाटक के बाद मध्यप्रदेश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कैबिनेट गठन के बाद एक 'नया मिशन' लॉन्च किया जाएगा। कुछ ही दिनों पहले कर्नाटक में कांग्रेस JDS गठबंधन की सरकार गिर जाने के बाद से तमाम बीजेपी नेताओं की कमलनाथ सरकार को लेकर कई प्रतिक्रियाएं सामने आ चुकी हैं।



कैलाश विजयवर्गीय ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि 'कर्नाटक में कैबिनेट गठन के बाद एक नया मिशन शुरू किया जाएगा। यह हमारी ख्वाहिश नहीं है कि सरकार गिरे। लेकिन कांग्रेस के विधायकों के भीतर अनिश्चितता का माहौल है' कैलाश ने कहा कि, कांग्रेस विधायकों को अपने नेतृत्व पर भरोसा नहीं है। उन्हें लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व बहुत अच्छा था, कांग्रेस और उसकी सरकारें 'अपने ही अच्छे कामों की वजह' से गिर रही हैं।



दरअसल जब से कर्नाटक में कांग्रेस जेडीएस की सरकार गिरी है तब से मध्यप्रदेश बीजेपी के नेता लगातार कमलनाथ सरकार गिराने को लेकर बयान देते रहे हैं। हाल ही में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी बयान दिया था कि अगर हमारे 1 और नंबर 2 का आदेश हुआ तो मध्य प्रदेश में 24 घंटे भी कांग्रेस सरकार नहीं चलेगी।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar