बागेश्वर धाम सरकार के समर्थन में उतरे कैलाश विजयवर्गीय, कहा- दरगाह पर क्यों सवाल नहीं उठाते लोग
Saturday, Jan 21, 2023-02:37 PM (IST)

खरगोन/बड़वाह(वाजिद खान): खरगोन जिले के बडवाह पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के बाबा कथा वाचक महंत धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में खुलकर आ गए है। महाराष्ट्र के नागपुर में धीरेंद्र शास्त्री की कथा के आयोजन के बाद मचे बबाल के बाद खरगोन के बड़वाह में भाजपा के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान आया है। कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि मैंने बाबा का इंटरव्यू देखा है। उन पर लगे आरोप निराधार है। हिंदू महंत धीरेंद्र शात्री ने कहा है कि ये मेरा चमत्कार नहीं मेरे इस्ट का है चमत्कार है, मुझे हनुमानजी और सन्यासी बाबा पर विश्वास है। सब कुछ उनकी कृपा से ही होता है। मैं तो छोटा सा साधक हूं। इस प्रकार हिंदू महंत पर आरोप लगाना मिथ्या है।
सनातन धर्म में बहुत सारे हिंदू महात्मा हुए हैं। इस दौरान विजयवर्गीय ने जावरा में लोग लौटते है पीटते है, फिरते है वहां की कोई चर्चा नहीं होने पर सवाल खड़े किए। कैलाश विजयवर्गीय का मानना था कि हिंदू महात्मा के साथ कोई घटना होती है तो लोग प्रश्न चिन्ह उठाते है। जावरा की दरगाह पर आज तक किसी ने क्यों प्रश्नचिन्ह नहीं उठाया। भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय खरगोन जिले के बड़वाह के पास नर्मदा तट पर संत श्री टाटमबरी सरकार के दर्शन करने शुक्रवार की रात उनके आश्रम पहुंचे थे। इस दौरान गुरू महाराज के दर्शन कर प्रसादी ली।
बता दें कि नागपुर की एक संस्था, अंध श्रद्धा उन्मूलन समिति के संस्थापक ने उन पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है।