कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर अनलॉक की रखी मांग, गृहमंत्री ने दी सैद्धांतिक मंजूरी

7/30/2020 4:44:01 PM

इंदौर(गौरव कंछल): भाई बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन को देखते हुए भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर को संडे अनलॉक करने की मांग रखी है। जिस पर गृहमंत्री ने दी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद अनलॉक कराने पर फैसला हो सकता है। कैलाश ने कहा कि राखी का त्यौहार सोमवार को होने के चलते एक दिन पहले ही बहनें बाजारों से खरीददारी करती है इसलिए इस बार संडे अनलॉक होना चाहिए।



वहीं राम मंदिर को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि साढ़े 5 सौ सालों से राम मंदिर के मुद्दे को विवादित बना रखा था। मुगल आक्रमणकारियों की आक्रमण नीति को मोदी सरकार ने प्रजातांत्रिक तरीके से मजबूत पक्ष रख कोर्ट से जीत दिलाई है। इसलिए 5 अगस्त का दिन ऐतिहासिक दिन को लेकर उन्होंने लोगों से अपील की कि उस दिन दिवाली मनाएं दिए जलाएं और फटाके फोड़े।

meena

This news is Edited By meena