ममता की रैली पर कैलाश का निशाना, कहा- PM की दावेदारी महागठबंधन पर पड़ेगी भारी

1/19/2019 1:07:24 PM

भोपाल: बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने महागठबंधन को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि 'प्रधानमंत्री पद की दावेदारी महागठबंधन पर भारी पड़ेगी।' पश्चिम बंगाल में आज ममता बैनर्जी की अगुवाई में विशाल रैली का आयोजन किया गया है जहां पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव, उमर अबदुल्ला, तेजस्वी यादव और फारुक अब्दुल्ला सहित अन्य विपक्षी दलों के प्रमुख नेता पहुंच सकते हैं। 




 


कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को तंज कसते हुए कहा है कि 'सुना है, कल पश्चिम बंगाल में ममता बैनर्जी की रैली में मायावती और राहुल गांधी नहीं आ रहे हैं। मतलब साफ नजर आता है। अभी तो शुरुआत है, लोकसभा चुनाव हो जाने दीजिये, परस्पर विरोधी और अवसरवादी ये नेता एक दूसरे की इज़्ज़त की धज्जियां उड़ाते नजर आयेंगे।' विजयवर्गीय ने आगे कहा कि 'पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनावों में वोटिंग नही होती, वरन् विपक्ष के कार्यकर्ताओं की हत्याएं होती हैं। पिछले 3 साल मे लगभग 100 से ज़्यादा विपक्ष के कार्यकर्ताओ की हत्या हुई हैं। अत्यंत शर्मनाक है कि अब तो कार्यकर्ताओं के घर की महिलाओं के साथ बलात्कार जैसे घिनोने कृत्य होने लगे हैं।' 


 

 

ममता सरकार पर लोकतंत्र को लेकर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 'ढूंढो-ढूंढो, पश्चिम बंगाल में कहां है लोकतंत्र ! अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव, शरद पवार, तेजस्वी यादव, उमर अब्दुल्ला, अजीत सिंह, बाबूलाल मरांडी और फारुक अब्दुल्ला कल आप सभी पश्चिम बंगाल में होंगे, क्या आप लोग इसका जिक्र अपने भाषण में करेंगे।' 
 

 

 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar