कोई खास एजेंडे के तहत MP की फिजा कर रहा खराब ! सरकार बनी है मूकदर्शक- कमलनाथ

8/29/2021 1:30:16 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्यप्रदेश के इंदौर, देवास और अब उज्जैन के महिदपुर में मजहब के नाम पर हो रही अराजकता को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर सवाल उठाए हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि ये कौन लोग है, जो निरंतर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है,  हमारी गंगा-जमुनी की, भाईचारे की संस्कृति को बिगाड़ने का काम कर रहे है? ऐसा लग रहा है कि किसी ख़ास एजेंडे के तहत यह सब किया जा रहा है ? साथ ही पूर्व सीएम ने सरकार से मांग की कि मजहब के नाम पर अराजकता फैलाने वालों पर रोक लगाने के लिए सरकार आवश्यक कदम उठाए।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा कि मध्यप्रदेश के इंदौर, देवास और अब उज्जैन के महिदपुर की घटना…?ये कौन लोग है , जो निरंतर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है , हमारी गंगा-जमुनी की ,भाईचारे की संस्कृति को कुछ लोग बिगाड़ने का काम कर रहे है? ऐसा लग रहा है कि किसी ख़ास एजेंडे के तहत यह सब किया जा रहा है? सरकार मूकदर्शक बन कर सब देख रही है?सरकार मूकदर्शक बन कर सब देख रही है? पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल, क़ानून का मखौल उड़ाया जा रहा है ? मैं सरकार से मांग करता हूं कि ऐसे तत्वों पर सरकार कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे, किसी भी मजहब का व्यक्ति हो, यदि वो क़ानून का उल्लंघन करे, हमारे शांति के टापू प्रदेश की फ़िज़ा ख़राब करने का काम करे तो उस पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही हो और ऐसी घटनाओं पर रोक के लिये सरकार सभी आवश्यक कदम उठाये।

आपको बता दें कि धार्मिक नगरी उज्जैन से 70 किलोमीटर दूर गांव सेकली में एक मुस्लिम कबाड़ी से हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जयश्रीराम के नारे लगवाए। साथ ही कबाडी को गांव में नहीं घुसने की धमकी भी दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे लेकर पीड़ित की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ झारड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार है। पुलिस ने उनके खिलाफ 505 (2 ),506 ,153 धाराओं में मामला दर्ज किया है।

meena

This news is Content Writer meena