कमलनाथ सरकार का एक साल हुआ पूरा, CM बोले- सरकार की अस्थिरता की तमाम अटकलों का हुआ अंत

Tuesday, Dec 17, 2019-10:37 AM (IST)

भोपाल: आज कमलनाथ सरकार का एक साल पूरा हो गया है। इस उपलक्ष्य में कांग्रेस पूरे प्रदेश मे बैंडबाजे और आतिशबाजी के साथ जश्न मनायेगी। वहीं इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की मौजूदगी में विजन डाक्यूमेंट भी पेश होगा।

PunjabKesari

वहीं सीएम कमलनाथ ने सरकार की सालगिरह पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है और ट्वीट कर लिखा कि, 'एक साल बीत गया। सरकार की स्थिरता के सम्बन्ध में तमाम अटकलों का अंत हो गया है। मैंने बार-बार दोहराया कि जब से हमारी सरकार सत्ता में आई है, यह सरकार लोगों की आकांक्षाओं और उम्मीदों का प्रतिबिंब है।'


सीएम कमलनाथ ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि कमलनाथ सरकार पिछले 1 वर्ष में लोगों को साथ लेकर चलते हुए उनके जीवन को बेहतर और प्रदेश के हर क्षेत्र के समेकित विकास के संकल्प को पूरा कर रही है।


आज पेश करेंगे विजन डॉक्यूमेंट्री
आज भोपाल के मिंटो हाल में साढ़े 12 बजे प्रदेश सरकार के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सीएम कमलनाथ विजन डॉक्यूमेंट पेश करेंगे। इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह मध्यप्रदेश सरकार के 'विज़न टू डिलीवरी रोड मैप 2020-25'' का विमोचन करेंगे।
 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News