कमलनाथ की पुलिस वालों को खुली धमकी, कहा- उपचुनाव के बाद वर्दी कहां जाएगी पता नहीं चलेगा

9/14/2020 11:31:12 AM

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश में भले ही उपचुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है लेकिन राजनीतिक पार्टीयां पूरे दम खम से मैदान में डटी हुई हैं। इस बीच बयानबाजी का दौर भी शुरु हो गया है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रेम चंद गुड्डू के समर्थन में चुनाव प्रचार में जुटे मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को भी चेतावनी भरे लहजे में चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जेब में बीजेपी का बिल्ला लेकर घूमने वाले अधिकारी सचेत हो जाएं क्योंकि चुनाव के बाद वर्दी कहां जाएंगी खुद सोच लीजिएगा।
PunjabKesari

दरअसल, रविवार को कमलनाथ ने सांवेर विधानसभा को संबोधन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इंदौर रेंज आईजी और डी आई जी को भाजपा के इशारे पुलिस का कार्य संतोषजनक नहीं है। साथ ही कमलनाथ ने पुलिस के आला अधिकारियों को चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि भाजपा का कार्ड जेब में रखकर काम ना करें क्योंकि उपचुनाव के नतीजों के बाद ऐसे अधिकारियों की वर्दी कहां जाएगी इसका अंदाजा उनको खुद को भी नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री के इस बयान बीते दिनों सांवेर में ही 30 से अधिक कांग्रेस जनों पर मुकदमा दर्ज करने और गिरफ्तारी लेने के मामले से जोड़कर देखा जा रहा है।

PunjabKesari


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News