उपचुनाव से पहले कमलनाथ का सवाल- मेरी क्या गलती थी? मैंने क्या गुनाह किया?(Video)

10/3/2020 6:22:23 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस मैदान में डटी हुई है। लगातार जनसंपर्क के जरिए अपने 15 महीने में किए कार्यों को जनता के बीच उठाया जा रहा है। जनता को साधने के लिए कांग्रेस ने 28 सीटों के लिए 28 वचनपत्र भी तैयार किए है। अब कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की जनता के लिए एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो के जरिए जनता से पूछा है कि 15 महीनें की सरकार में "मेरी कौन सी ग़लती थी, कौन सा गुनाह मैंने किया, कौन सा पाप मैंने किया..?''

मेरी कौन सी ग़लती थी,
कौन सा गुनाह मैंने किया,
कौन सा पाप मैंने किया..?

- 27 लाख किसानों का कर्जामाफ किया
- 100 रूपये में 100 यूनिट बिजली दी
- किसानों को बिजली बिल में राहत दी
- 1000 से अधिक गौशालायें बनाई
- माफिया का सफ़ाया किया

कौन सा गुनाह किया, कौन सा पाप किया..?

—कमलनाथ pic.twitter.com/YczNj0Cyda

— MP Congress (@INCMP) October 2, 2020



सत्ताधारी शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने जारी वीडियो में सत्ता में रहते हुए उनके 15 महिनों में किए गये कार्यो के बारे में बताया है। उन्होंने योजनाओं का नाम ले लेकर प्रदेश की जनता से पूछा कि उनकी कौन सी गलती थी? 1 मिनट के इस वीडियो में उन्होंने कहा है कि जनता गवाह हैं कि हमारी क्या नीति और क्या नियत थी। उन्होंने कहा कि हमने 27 लाख किसानों का कर्जामाफ किया। 100 रूपये में 100 यूनिट बिजली दी। किसानों को बिजली बिल में राहत दी। 1000 से अधिक गौशालायें बनाई। माफिया का सफ़ाया किया।

meena

This news is meena