Pandora Papers Leak में आया कमलनाथ के बेटे का नाम, VD शर्मा बोले- ये है कांग्रेस का चरित्र

Wednesday, Oct 13, 2021-05:05 PM (IST)

भोपाल: पैंडोरा पेपर्स में वेस्टलैंड घोटाले में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे बकुलनाथ का नाम सामने आने पर भाजपा हमलावर हो गई है। प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर निशाना साधा है। वीडी शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि देश की सुरक्षा से खिलवाड़ हुआ है। अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में कमलनाथ के परिवार का नाम सामने आना कई गंभीर सवाल खड़ा करता है। उन्होंने कहा कि इन आरोपों को लेकर कमलनाथ को जवाब देना चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पेंडोरा पेपर्स के नाम से लीक हुए दस्तावेज़ों में भारत सहित 91 देशों के नेताओं, राजनेताओं और सरकारी अधिकारियों के वित्तीय रहस्य सामने आए हैं। इनमें मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ के बेटे बकुलनाथ का नाम सामने आया है। इसी को लेकर वीडी शर्मा ने कहा कि ये ही कांग्रेस का चरित्र है। ये वही नेता हैं, जिनके बारे में कांग्रेस के नेताओं ने भी कहा था और बीजेपी भी कह रही थी कि इन्होंने मध्यप्रदेश को दलालों का अड्डा बन दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह दोनों भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। जो आरोप कमलनाथ के परिवार पर लगे हैं, वो जनता को इसका जवाब दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News