MP में डीजल हुआ 100 के पार, कमलनाथ बोले- जनता को भगवान भरोसे छोड़ उपचुनाव में बिजी सरकार

10/6/2021 6:01:46 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 100 के पार होने के बाद अब डीजल की कीमतों में भी रिकॉर्डतोड़ वृद्धि हुई है। भोपाल में पेट्रोल 111.45 रुपये प्रति लीटर हो गया है तो वहीं, डीजल 100.39 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। खास बात यह कि देशभर में मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरें सबसे ज्यादा है। राज्य में पेट्रोल पर 33% तो वहीं डीज़ल पर 23% वैट लगता है। पेट्रोल डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है।



कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा कि पेट्रोल- डीज़ल- रसोई गैस की आसमान छूती क़ीमतों ने व बढ़ती महंगाई ने जनता की कमर तोड़ कर रख दी है। पेट्रोल - 111 रुपये , डीज़ल - 101 रुपये , रसोई गैस में बढ़ोतरी जारी जल्द होगी 1001 रुपये…। भाजपा सरकार इन पर लगे भारी भरकम करो में कमी कर राहत देने की बजाय बढ़ती महंगाई पर जनता का मज़ाक़ उड़ा रही है। जनता परेशान, सरकार जनता को भगवान भरोसे छोड़ चुनावों में, झूठी घोषणाओं में, झूठे नारियल फोड़ने में व्यस्त। कांग्रेस इस मूल्यवृद्धि पर चुप नही बैठेगी, करो में कमी कर जनता को राहत देने की मांग ,इस मूल्यवृद्धि के विरोध व बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी। पूरे प्रदेश में कांग्रेस की ज़िला इकाइयों को विरोध प्रदर्शन करने के निर्देश। जनता के हित के लिये हमारा संघर्ष सतत जारी रहेगा।

meena

This news is Content Writer meena