कमलनाथ ने शेयर की झूठी जानकारी! भाजपा के मीडिया प्रभारी ने बताई रियलिटी
Saturday, Oct 23, 2021-05:09 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ उज्जवला योजना पर उठाए सवालों को लेकर खुद ही घिरते नजर आ रहे हैं। दरअसल, उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में बहुत से सिलेंडर कबाड़ में पड़े दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने दावा किया है कि भिंड जिले में उज्जवला योजना के रसोई गैस और चूल्हे कबाड़ में बेचे गए हैं।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा कि मोदी सरकार की सबसे ज़्यादा प्रचार-प्रसार वाली वाली उज्ज्वला योजना के गैस सिलेंडर और चूल्हे भूसे के ढेर में पड़े है और कबाड़ में बिक रहे हैं। यह स्थिति उस प्रदेश की है जहां के जबलपुर में देश के गृह मंत्री ने उज्जवला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की थी। महंगाई की मार के कारण लोग वापस चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर है।
मध्यप्रदेश के भिंड में इस तरह कबाड़ में बिक रहे है मोदी सरकार की सबसे ज़्यादा प्रचार-प्रसार वाली वाली उज्ज्वला योजना के गैस सिलेंडर और चूल्हे भूसे के ढेर में पड़े है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 23, 2021
यह स्थिति उस प्रदेश की है जहाँ के जबलपुर में देश के गृहमंत्री ने उज्जवला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की थी। pic.twitter.com/Fn7szpjHd9
भाजपा ने किया खंडन...
वीडियो वायरल होने पर भाजपा नेता लोकेंद्र पाराशर ने तंज कसते हुए लिखा है कि क्या कमलनाथ झूठ बोलने में दिग्विजय सिंह से प्रतियोगिता कर रहे हैं। यह कभी रिलायंस की गैस एजंसी थी जो 2004 अब अस्तित्व में नहीं है। कुछ अपनी उम्र का लिहाज करो।