जहरीली शराब से 4 की मौत, पूर्व सीएम बोले- ये माफिया कब गढ़ेंगे, कब टगेंगे, कब लटकेंगे?

2/15/2021 12:03:38 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश में जहरीली शराब का कहर जारी है। उज्जैन, मुरैना के बाद अब छतरपुर में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह पर सवालों की बौछार करते हुए निशाना साधा है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान बताए कि यह शराब माफिया कब तक यूं ही लोगों की जान लेते रहेंगे?

PunjabKesari

पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि- उज्जैन में ज़हरीली शराब से 14 लोगों की , मुरैना में 25 लोगों की मृत्यु के बाद अब छतरपुर में शराब से 4 लोगों की दुखद मौत ? शिवराज जी , ये शराब माफिया कब तक यूं ही लोगों की जान लेते रहेंगे ? आख़िर “ ये माफिया कब गढ़ेंगे , कब टगेंगे , कब लटकेंगे , आपका बदला हुआ मूड कब इन माफ़ियाओ को दिखेगा ? रेत माफिया , भू माफिया , वन माफिया , शराब माफिया सब तरह के माफिया आपकी सरकार आते ही वापस बेख़ौफ़ , रोज़ सरकार को दे रहे है खुली चुनौती ? आपके सारे दावे जुमले साबित हो रहे है।वहीं अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि हमने 15 माह में ही प्रदेश को माफियामुक्त व भयमुक्त बनाने की दिशा में ठोस काम किया था लेकिन आपकी सरकार में प्रदेश वापस माफिया युक्त बनता जा रहा है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि छतरपुर जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत परेथा गांव में शराब पीने के चलते 3 दिनों के अंदर 4 लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोगों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। मरीजों का इलाज छतरपुर जिला अस्पताल में चल रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News